Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / आज सुबह, 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों से टकराया चार्टर्ड प्लेन जल कर ख़ाक हुआ

आज सुबह, 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों से टकराया चार्टर्ड प्लेन जल कर ख़ाक हुआ

हाल ही में अलीग़ढ से मिली खबर के अनुसार आज सुबह वंहा खलबली मच गई। बताया जा रहा है यंहा के धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड प्लेन में अचानक आग लगने की सुचना पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन के लैंड करते समय उसमे आग लग गई। इस प्लेन में सवार दो पायलट सहित 6 लोग सवार थे। सौभाग्यवश किसी को कोई नुक्सान नहीं पंहुचा सभी पूरी तरह सुरक्षित है।


आग को दमकल कर्मी बुझाने में जुटे है। लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड प्लेन तारो से टकरा गया था। प्लेन में कैप्टन किशोर व् दीपक के अलावा इंजीनियर रामप्रकाश गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी, आनंद कुमार व् कार्तिक सवार थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।


जी एविएशन कम्पनी के प्रशिक्षु प्लेनों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन में आए थे। प्लेन सुवह दिल्ली से अलीगढ़ आ रहा था, तभी लैंडिंग के दौरान विमान 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारो से टकरा गया था। चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय 11 हजार वोल्ट बिजली के तारो में उलझ गया जिससे विमान क्रैश हो गया है और आग लग गई। हालांकि अच्छी खबर यह है इसमें किसी के जानहानि की खबर नहीं  विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित मौत के मुंह से बच निकले, लेकिन विमान पूरी तरह क्रैश होने के बाद जल कर राख हो गया।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com