Breaking News
Home / गैजेट / Xiaomi के Mi 4x टीवी, 2020 एडिशन की सेल 2 दिसंबर से होगी शुरू

Xiaomi के Mi 4x टीवी, 2020 एडिशन की सेल 2 दिसंबर से होगी शुरू

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने Mi tv 4X 55 Inch 2020 Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। लोगों को इस टीवी में 55 इंच का एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। साथ ही कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो समेत डीटीएस एचडी का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा कंपनी का यह स्मार्ट टीवी अमेजन प्राइम, नेटफ्लिपक्स और हॉटस्टार जैसे एप को भी सपोर्ट करता है।
वहीं, एमआई टीवी 4एक्स पैचवॉल 2.0 इंटरफेस पर काम करता है। इससे पहले शाओमी ने एमआई टीवी सीरीज के कई स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे थे, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया था।

एमआई टीवी 4एकस 2020 एडिशन की कीमत:-
कंपनी ने इस टीवी की कीमत 34,999 रुपये रखी है। वहीं, ग्राहक इस टीवी को कंपनी की आधिकारिक साइट और एमआई होम स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं, एमआई टीवी की सेल 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 31 जनवरी 2020 से पहले इस टीवी के ग्राहकों को चार महीने के लिए एयरटेल का डीटीएच कनेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा।

एमआई टीवी 4एकस 2020 एडिशन के फीचर्स:-
लोगों को इस टीवी में 55 इंच का 4के एचडीआर 10 बिट डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही एमआई टीवी एंड्रॉयड 9 पाई के साथ पैचवॉल 2.0 पर काम करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शाओमी ने इस टीवी में क्वाड-कोर एमलोजिक कोर्टेक्स ए-53 सीपीयू, माली 450 एमपुी3 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया हैं। वहीं, यूजर्स इस टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो सिस्टम के साथ शानदार साउंड का लुत्फ उठा सकेंगे।

 


 

एमआई टीवी 4एकस 2020 एडिशन की कनेक्टिविटी:-
शाओमी ने नए टीवी में कनेक्टिविटी के लिहाज से गूगल असिस्टेंट और डाटा सेवर फीचर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स इस टीवी में यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट चला सकेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=a7pPp213dS0

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com