Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तराखंड:हरिद्वार समेत धार्मिक स्थलों और 6 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, मिले पत्र में सीएम का भी ज़िक्र

उत्तराखंड:हरिद्वार समेत धार्मिक स्थलों और 6 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, मिले पत्र में सीएम का भी ज़िक्र

रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को 21 मई को एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमे नज़ीबाबाद,हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, लक्सर और ऋषिकेश समेत कई रेलवे स्टेशन उड़ाने और हरिद्वार समेत अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई| पत्र भेजनें वाले ने खुदको जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है|
सूत्रों के मुताबिक पत्र मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का भी ज़िक्र है| इस तरह से धमकी भरा पत्र मिलने से नज़ीबाबाद से हरिद्वार तक खलबली मच गई है| पुलिस ने जांच शुरू कर दी है| साथ ही इन सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है|

मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार

रेलवे सूत्रों के मुताबिक रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को शनिवार शाम को एक धमकी भरा पत्र मिला जो टूटी फूटी हिंदी में लिखा हुआ था| पत्र भेजनें वाले ने खुदको आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया था और साथ ही हरिद्वार में मनसा देवी, चंडी देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों समेत रैलीवे स्टेशन उड़ाने की बात कही थी|
रेलवे अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पत्र के बारे में उच्चअधिकारीयों को सूचित कर दिया गया है| और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है| सूत्रों की मानें तो पुलिस पहले मिले धमकी भरे पत्रों से हैंडराइटिंग मैच कर रही है| आपको बता दें की पहले रुड़की रेलवे अधीक्षक को धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं|

आपको बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इन 6 रेलवे स्टेशनों समेत मंदिरों को उड़ाने के धमकी भरे पत्र पिछले 20 वर्ष से कोई मानसिक रोगी भेज रहा है| हम फिर भी एहतियत कर रहे है और सुरक्षा बढ़ा रहे है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply