Breaking News
Home / ताजा खबर / यूपी में 21 अगस्त को शुरू होगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण!

यूपी में 21 अगस्त को शुरू होगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण!

यूपी में शुरू होने जा रहा है मिशन शक्ति का तीसरा चरण। एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मिलेगी सरकारी बसों में यात्रा की फ्री सुविधा। मिली जानकारी के मुताबिक यह सुविधा 21 अगस्त की रात 12:00 बजे से शुरू होकर 22 अगस्त की रात 12:00 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें की प्रत्येक श्रेणी की सरकारी बसें आती हैं।

यह मिशन 21 अगस्त को शुरू किया जाएगा यानी कि रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले। जिसमें की सभी बहनों को भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने इस सुविधा का आनंद लेते हुए यूपी रोडवेज की सभी सरकारी बसों में यात्रा की।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने इस बार रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बसों की फ्री यात्रा की सुविधा के अलावा और भी कई उपहार तय किए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती का गिफ्ट देंगे साथ ही महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को सभी जिलों में बालवाड़ी का उपहार मिलेगा। इसके अलावा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य समारोह कन्या सुमंगला योजना से वंचित 1.5 लाख बेटियों को और निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्र 1.73 लाख नई लाभार्थी महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा।

उत्तर प्रदेश के लगभग 1300 थानों में पिंक टायलेट का निर्माण होगा, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती शुरू करने की भी तैयारी है। सरकार, मिशन शक्ति के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में जिलों में पहले 10 स्थान पर आने वाली मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्‍कार देगी। राज्य बोर्ड से 12वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली और आगे पढ़ाई जारी रखने वाली टॉपर छात्राओं को 20 हजार रुपये देने की सरकार की तैयारी है।

About news

Check Also

“पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने दीवाली पर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ‘भारत संग मिलकर करेंगे स्मॉग का …

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस वर्ष दीवाली …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com