Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत के प्रधानमंत्री ने फोन पर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद के लिए शुभकामनाएं दी

भारत के प्रधानमंत्री ने फोन पर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद के लिए शुभकामनाएं दी

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई प्रदेशों के मुख्‍यमंत्री मौजूद रहे।

भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के नए मुख्यमंत्री 13 सितंबर को लिया शपथ, शपथ समारोह से पहले गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटले ने स्वामीनारायण गुरुकुल में संतों का आशीर्वाद लिया और परंपरा के अनुसार गाय की पूजा भी की। शपथ समारोह के दौरान बीजेपी के कई मुख्यमंत्री और नेता मौजूद रहे।

इस समारोह से पहले भूपेंद्र पटेल ने नितिन पटेल से मुलाकात की और लिया आशीर्वाद जिसके बाद नितिन पटेल ने कहा कि, “भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मैंने उन्हें बधाई दी। हमें उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते हुए देखकर खुशी होगी। उन्होंने जब भी जरूरत पड़ी तो मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है। मैं परेशान नहीं हूं। पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया है। मैं 18 साल की उम्र से बीजेपी में काम कर रहा हूं और काम करता रहूंगा। मुझे पार्टी में कोई पद मिले या न मिले, मैं पार्टी में काम करना जारी रखूंगा।”

बता दें कि गुजरात के होने वाले नए मुख्यमंत्री ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनसे भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

गुजरात के राज्यपाल द्वारा भूपेंद्र पटेल को रविवार के दिन मुख्यमंत्री पद संभालने का न्योता दिया गया। राज्यपाल ने ट्वीट किया, ”भाजपा के विधायक दल के नए नेता भूपेंद्रभाई पटेल ने उनके नेतृत्व में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उन्हें 13 सितंबर को दोपहर 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का न्योता दिया।”

बता दें कि भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम पार्षद, अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। साथ ही वह पाटीदार संगठनों सरदारधाम और विश्व उमिया फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं।

गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल कहना है कि जमीनी स्तर पर पटेल का काम, सहकारिता क्षेत्र पर उनकी पकड़, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव और प्रशासनिक क्षमता कुछ ऐसे कारक थे, जिनकी वजह से उनकी तरक्की हुई।

वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया, “मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य का सतत विकास अपनी गति को बनाए रखेगा।” इस पर एक भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने रविवार को पटेल को फोन किया और बधाई दी।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com