Breaking News
Home / Uncategorized / एयर इंडिया लिमिटेड को बेचने के लिए अब बोलीदाताओं को किया गया आमंत्रित।

एयर इंडिया लिमिटेड को बेचने के लिए अब बोलीदाताओं को किया गया आमंत्रित।

एयर इंडिया को लेकर सरकार ने किया बड़ा खुलासा सरकार अगले महीने के अंत तक एयर इंडिया लिमिटेड को बेचने के लिए भाव आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। सरकार ने यह जानकारी ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी से साँझा करते हुए कहा।

Image result for images of air india

 


सरकार ने यह भी कहा इस साल में ही सौदे के लक्ष्य को पूरा करना होगा। सूत्रों के मुताबिक  सरकार रोड शो आयोजित करेंगी ,  इसमें संभावित खरीदारो से मिलने के लिए भी तैयार रहेगी। इस प्रक्रिया में बोलीदाताओं को कुछ हिस्सों को छोड़ कर  एयरलाइन के खातों को देखने की अनुमति भी मिलेगी। साथ ही वे शेयर खरीद समझौते  को भी देख सकते है। इस मामले के जानकर लोगो ने एजेंसी को बताया कि संभाबित बोलीदाताओं के पास इन सौदे में अपनी रूचि व्यक्त करने की प्रक्रिया के दौरान ब्रिकी की शर्तो में बदलाव के लिए सुझाव देने का बिकल्प भी होगा। लोगो ने बताया कि  सरकार कैरियर में अपनी सारी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com