सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- माता-पिता अपने बच्चों को एक विश्वास के साथ स्कूल (School) भेजते हैं. वो मान कर चलते हैं कि उनका बच्चा स्कूल में सुरक्षित रहेगा, पढ़-लिखकर उसका भविष्य उज्जवल होगा. लेकिन पटना (Patna) के एक स्कूल में महिला टीचर (Female Teacher) द्वारा नाबालिग छात्र (Minor Student) के यौन शोषण (Sexual Exploitation) का मामला सामने आया है. यह घटना बुद्धा कॉलोनी (Buddha Colony) थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े निजी स्कूल (Private School) की है. यहां एक महिला टीचर ने पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र के साथ वो किया जिसने उसके बालमन को हमेशा के लिए गहरा जख्म दे दिया है. महापर्व छठ के खरना के दिन पीड़ित छात्र के परिवारवालों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. उनके मुताबिक महिला टीचर ने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए छात्र को शिकार बनाया.
पहले की संबंध बनाने की कोशिश फिर की पिटाई
आरोप है कि 10 साल का इस छात्र को शिक्षिका जबरदस्ती अपने चेंबर में ले गई और उसके साथ गंदी हरकतें की. इसका विरोध करने पर आरोपी टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं.
स्कूल डायरेक्टर की रिश्तेदार होने का दिखाया धौंस
घरवालों के मुताबिक उन्होंने जब टीचर से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं स्कूल डायरेक्टर की रिश्तेदार हूं और ज्यादा बहस की तो बच्चे का जीवन बर्बाद कर दूंगी. पुलिस के पास पीड़ित बच्चे का परिवार छठ के खरना के दिन शिकायत करने पहुंचा था.
Patna: A 5th standard student of a private school in Patna was allegedly sexually assaulted by a teacher of the school. Swarn Prabhat, ASP says,"we are investigating the matter. We will examine the CCTV footage." pic.twitter.com/GIBCnwV0Sj
— ANI (@ANI) November 7, 2019
स्कूल खुलने का इंतजार करती रही पुलिस
छठ पर्व के मद्देनजर स्कूल बंद था लिहाजा पुलिस ने छुट्टी के बाद स्कूल के खुलने का इंतजार किया. मामले की जानकारी ASP लॉ एंड ऑर्डर को भी दी गई. चार नवंबर को स्कूल खुलते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. थाने से स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस दे दिया गया है लेकिन आरोपी शिक्षिका के छुट्टी पर होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आदेश दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=E8lGd_SpB30