राजद नेता तेज प्रताप यादव को होटल कैपिटल रेजिडेंसी, रांची में कमरा देने का आरोप में होटल पर FIR दर्ज
रांची के होटल कैपिटल रेजिडेंसी में कमरा नंबर 507 को राजद नेता तेज प्रताप यादव को देने के आरोप में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अंचल अधिकारी के बयान पर चुटिया थाना में धारा 188/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तेज प्रताप यादव होटल में रुके हुए हैं तो पुलिस की टीम अंचलाधिकारी के साथ होटल पहुंची। पुलिस ने जबरन होटल खुलवाया और कमरा नंबर 507 में देखा तो तेजप्रताप मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार सरकार का सख्त आदेश है कि कोई होटल नहीं खुलेगा इसके बाद भी कैपिटल रेजिडेंसी ने तेज प्रताप को कमरा दिया।
क्या है मामला
रिम्स निदेशक बंगला में इलाजरत लालू प्रसाद से उनके तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को मुलाकात की। रिम्स आने के बाद उन्हें सीधे माईक्रोबायोलॉजी विभाग (लेबोरेटरी) में ले जाया गया। कोविड जांच के लिए उन्होंने सैंपल दिया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे। घंटे भर तक बातचीत के बाद दोपहर 3 बजे निकले।
खबर है की आगामी चुनावों के लिए तेज होती सरगर्मियों में तेजप्रताप राजद नेता रघुवंश प्रसाद से नाराज़ चल रहे हैं।
रघुवंश बाबू मेरे चाचा है, नाराजगी की खबर मीडिया ने उड़ाई
संवाददाताओं से बातचीत में महुआ सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि पूरे बिहार से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर कहा कि “उनसे बातचीत चल रही है। कोई नाराजगी नहीं है। वह पार्टी के बड़े नेता है और हमारे चाचा हैं। उनकी नाराजगी मीडिया द्वारा उड़ायी गयी अफवाह है। वह नाराज हैं ही नहीं।”
>> watch Dhoni 183 Against Srilanka<<<