आईपीएल 2020 अब प्लेऑफ की लड़ाई के नजदीक पहुंच रहा है। आज 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम केकेआर को मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश करेगी। उधर केकेआर को भी प्लेऑफ की राह आसान करने के लिए इस मैच को जीतना काफी जरूरी है। केकेआर की बात करें तो इस सीजन में आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म से टीम पर खासा असर पड़ा है। रसेल की गेंदबाजी में भी कोई धार नहीं दिखी है। हालांकि पिछले मैच में रसेल इंजरी की की वजह से नहीं खेले थे। वहीं नरेन का ना खेलना भी टीम को काफी खल रहा है। वहीं इस मैच में केकेआर के कप्तान इयान मोर्गन के कई बदलाव करने ही होंगे। पिछले कुछ फैसलों को लेकर भी मोर्गन पर सवाल उठे थे।
उधर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं। धवन ने पिछले दो मैचों में लगातार शतक ठोका है। पंजाब के खिलाफ धवन ने 106 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं संभावना है कि कप्तान अय्यर इस मैच में अपनी मूल टीम के साथ ही उतरेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक 25 मैच हुए हैं। कोलकाता ने 13 मैच जीते हैं, तो दिल्ली 11 बार विनर रही है। आईपीएल 2020 में कोलकाता ने दिल्ली को 18 रन से मात दी थी।
दिल्ली कैपिटल टीम—-
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर) मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे, हर्ष शर्मा, एलेक्स केरी, अवेश खान, प्रवीण दुबे, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, एन्रीच नॉर्टे, ललित यादव।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम—-
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, टॉम बैंटन, इयोन मोर्गन (कप्तान) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) पैट कमिंस, कुलदीप यादव, लॉकेट फर्ग्यूसन, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, संदीप वारियर सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, टिम सेफर्ट, क्रिस ग्रीन, रिंकू सिंह, अली खान, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ।