हाल ही में पश्चिम बंगाल के विधायक शुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय टीएमसी के बागी नेता शुवेंदु अधिकारी ‘जेड’ श्रेणी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि शवेंदु ममता बनर्जी के काफी करीबी थे. और इस्तीफा देने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ममता के करीबी थे शुवेंदु अधिकारी
मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के बहुत खास माने जाते थे.क्योंकि शवेंदु ने 2009 में नंदीग्राम में हुए वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता की सहायता की थी. और इसी के बाद ममता की सरकार को साल 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता मिली. में आई थी.
गृह मंत्रालय ने दी शुवेंदु को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
वहीं इस्तीफा देने के बाद शुवेंदु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर उन्हें पश्चिम बंगाल में बुलेटप्रूफ वाहन के साथ ‘जेड’ श्रेणी का सीआरपीएफ सुरक्षा कवर देने का फैसला किया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों में शुवेंदु को वाई प्लस श्रेणी का सीआरपीएफ सुरक्षा दी जाएगी.
4 नेताओं ने ममता की पार्टी से इस्तीफा
बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले है.और उससे पहले ही कई दिग्गज नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. जिनमें शुवेंदु अधिकारी के साथ-साथ 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्त, पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेंद्र तिवारी और अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता कबीर-उल-इस्लाम शामिल है.