पिछले 57 दिनों से नए कृषि कानूनों को लेकर चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को अपना धरना खत्म कर दिया है. भानु यूनियन का कहना है कि वो 26 जनवरी को हुई घटना को देखते हुए अपना धरना आगे नहीं बढ़ाना चाहते.वहीं लोक शक्ति दल का धरना अभी भी जारी है.
इस मामले पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भानु यूनियन कर धरना खत्म करने के बाद दिल्ली-नोएडा मार्ग 57 दिनों के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है.
भानू यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में जिस तरह से दिल्ली में पुलिस पर हिंसक हमला हुआ और कानून व्यवस्था का मजाक बनाया गया, इससे वो काफी आहत हैं. साथ ही लाल क़िला पर एक धर्म विशेष का झंडा फहराया गया, उससे वो दुखी हैं.
वहीं बीकेयू के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा कि, जो भी दिल्ली में हुआ उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इसलिए हमने घटनाओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह की अध्यक्षता में आज एक बैठक की और निर्णय किया कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.