धर्म की नगरी वाराणसी में मां गंगा को स्वच्छ करने के लिए जिला प्रशासन ने महाअभियान की शुरुआत की है। काशी के 84 घाटों पर एक साथ हजारों लोग गंगा के स्वच्छता अभियान में श्रमदान के लिए शामिल हुए हैं। वहीं पीएम मोदी की प्रेरणा और सीएम योगी के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गई है। उधर इस अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि मां गंगा की सेवा में काशीवासियों के समर्पण भाव ने एक बार फिर मुझे अभिभूत कर दिया. 84 घाटों पर चलाए गए महाअभियान में कई टन कचरा साफ किया गया। इस मुहिम में जुटे सभी अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजनों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं।
श्रमदान के इस महाअभियान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग और पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया है। इस महाअभियान में गंगा के दोनों भागों यानी राजघाट से लेकर डोमरी तक गंगा की सफाई की गई।
जिला प्रशासन की तरफ बनारस में गंगा की लंबाई के बराबर तक जनसहभागिता के जरिये स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का मुहिम है। जिसकी पहली तस्वीर आज धर्म नगरी में देखने को मिली। वाराणसी के अस्सी घाट पर खुद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और आयुक्त दीपक अग्रवाल स्थानीय लोगों के साथ सफाई अभियान में श्रमदान करते दिखे।
Tags ganga National News pm modi up news
Check Also
JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश
Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …