Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश में खोले जा रहे माध्यमिक स्कूल

उत्तर प्रदेश में खोले जा रहे माध्यमिक स्कूल

उत्तर प्रदेश में खोले जा रहे माध्यमिक स्कूल, जानिए क्या हैं निर्देश!

उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों को 16 अगस्त से खोला जा रहा है। जिसके लिए यह निर्देश जारी किया गया है कि हफ्ते में केवल 5 दिन ही स्कूल खुलेंगे, शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। जिस दिन ये स्कूल खोले जाएंगे उस दिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए 60 अधिकारियों को सभी स्कूलों में निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। ये सभी निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा जारी किया गया है।

अभी केवल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोली जा रही है।

विशेष सचिव शम्भु कुमार, नेहा प्रकाश, उदय भानु त्रिपाठी को बाराबंकी, फतेहपुर, मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय को लखनऊ, अपर निदेशक मंजू शर्मा को सीतापुर, महेन्द्र देव को मेरठ, अंजना गोयल को प्रतापगढ़, यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला को प्रयागराज, जेडी बरेली अजय कुमार को बदायूं व शाजहांपुर, जेडी वाराणसी प्रदी कुमार को चंदौली व जौनपुर, डीडी विकास श्रीवास्तव को वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य, सहायक निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ समेत 60 अधिकारियों को निरीक्षण करना होगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना के तीसरी लहर का अंदेशा देख, शुरू हो चुकी है तैयारियां !।

सभी अधिकारियोंं को अलग-अलग ब्लॉक या नगर या ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम से 10 स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को निरीक्षण की रिपोर्ट शाम तक निदेशालय को भेजनी होगी। अगर किसी स्कूल में कोई कमी पाई गई तो उसका निराकरण शिक्षा निदेशक व सचिव यूपी बोर्ड द्वारा दूर करवाई जाएगी।

कुछ खास बातें

  1. दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक चलेंगे स्कूल, छुट्टी एक साथ न की जाए
  2. एक पाली में 50 फीसदी बच्चे, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
  3. संक्रमण के किसी भी लक्षण की दशा में विद्यार्थियों या अध्यापकों को वापस घर भेज दिया जाए

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com