Breaking News
Home / ताजा खबर / अपने पार्टनर के साथ इस झरने में नहाएंगे तो हमेशा बरकरार रहेगा प्यार,कभी नहीं होंगे जुदा

अपने पार्टनर के साथ इस झरने में नहाएंगे तो हमेशा बरकरार रहेगा प्यार,कभी नहीं होंगे जुदा

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हमारी ख्वाइश होती है, कि हम हमेशा साथ रहे और खुश रहे।हम कभी नहीं चाहते की हमारे अपने पार्टनर से लड़ाई हो और हम अलग हो जाए।अक्सर प्यार करने वालों के बीच छोटी मोटी लड़ाइयां हो जाती है।तो ऐसे में उन्हें मनाने के लिए आप हर जतन करते हैं।कई बार तो लोग अपने रूठे प्यार को मनाने के लिए सात समुंद्र पार भी जाने को तैयार हो जाते हैं।लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे मे बताएंगे, आपको अपनी इस समस्या का हल मिल सकता है।जी हाँ हमारे देश में एक ऐसा चमत्कारी झरना है जहाँ पर नहाने से कपल्स के बीच ब्रेकअप नहीं होता और वो हमेशा खुश रहते हैं।

आपको बता दें कि यह मशहूर झरना मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्थित है।इस चमत्कारी झरने को भदैया कुंड के नाम से जाना जाता है।इस कुंड के बारे में एक धारणा मशहूर है कि इस झरने में जो प्रेमी युगल नहाते के लिए आते हैं,उनके बीच कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है।इस झरने में नहाने के लिए कपल्स दूर-दूर से आते हैं,क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस कुंड में नहाने से प्रेमी जोड़ों के बीच प्यार बढ़ता जाता है।

बताया जाता है कि ये कुंड करीब डेढ़ सौ साल पुराना है।इसमें कभी भी पानी की कम नहीं होती है।कहा जाता है कि शिवपुरी सिंधिया रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी।जब बारिश होती है तो पानी चट्टानों से रिसकर एक झरने का रूप ले लेता है।इसी झरने का पानी एक मंदिर के ऊपर से गिरता है तथा एक कुंड में एकत्र हो जाता है। इस कुंड को लेकर एक किंवदंती प्रचलित है कि यहाँ एक प्रेमी जोड़े ने कठिन तपस्या की थी और जिसके बाद उन्हें यह वरदान मिला था कि इस कुंड में जो भी प्रेमी जोड़ा नहाएगा उसका प्रेम हमेशा बना रहेगा।कहा जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से कपल के बीच झगड़ा मिनटों में सुलझ जाता है और प्यार हमशा बना रहता है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com