Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका की एक महिला को खूबसूरत होने का भुगतना पड़ रहा है खामियाजा, कोई नहीं करता दोस्ती

अमेरिका की एक महिला को खूबसूरत होने का भुगतना पड़ रहा है खामियाजा, कोई नहीं करता दोस्ती

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो खूबसूरत होना नहीं चाहता हर किसी इंसान को अपने लुक्स की बहुत फिक्र होती है इतना ही नहीं कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अच्छे लुक के लिए अपने चेहरे और सौंदर्य पर काफी ध्यान देते हैं, यहां तक कि वो सर्जरी भी करवा लेते हैं बता दें कि अमेरिका की एक महिला को खूबसूरत होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उसकी समस्या ये है कि कोई भी उसका दोस्त नहीं बनना चाहता है

हाल ही में मिशिगन अमेरिका की रहने वाली एरियाना ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी समस्या का खुलासा करते हुए बताया कि वो इतनी खूबसूरत हैं कि दूसरी महिलाएं उनसे जलने लगती हैं और कोई भी उनका दोस्त नहीं बनना चाहता है जिसके चलते वो अक्सर चिंता में रहती हैं एरियाना ने कहा कि प्रिटी प्रिवलेज का कॉन्सेप्ट उनके लिए बुरा होता साबित हुआ है

आपको बता दें कि प्रिटी प्रिवलेज एक सामाजिक सिद्धांत है जिसके तहत ये माना जाता है कि जो लोग खूबसूरत होते हैं उनको आसानी से सफलता मिल जाती है और उन्हें हर क्षेत्र में कई मौके मिल जाते हैं जो अन्य लोगों को मिलने में मुश्किल होती है वही एरियाना का मानना है कि इस कॉन्सेप्ट के जरिए उनका नुकसान ही हुआ है क्योंकि उन्हें लोग पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर उन्हें जरूर फायदा पहुंचा है लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है.

एरियाना बताती हैं कि उनकी कोई महिला मित्र नहीं बनती क्योंकि हर कोई उन्हें कंप्टीशन समझने लगता है उन्होंने बताया कि लोग उनकी खूबसूरती को देखकर उन्हें दिखावटी और घमंडी इंसान मानने लगते हैं. उनके पुरुष दोस्त भी रहे हैं लेकिन वो भी उनको अधिक पसंद नहीं करते हैं वो दोस्ती से ज्यादा की चाहत रखने लगते हैं जिसके चलते एरियाना को उनसे दूरी बना लेनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि उनकी कुछ महिला मित्र थीं जो उनके लुक से काफी जलने लगीं और धीरे-धीरे उन्हें अपने सर्किल से बाहर कर दिया.

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com