उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है।बता दें कि सपा की तरफ लखनऊ की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।समाजवादी पार्टी की लिस्ट के मुताबिक नई लिस्ट में दस विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
दरहसल समाजवादी पार्टी की इस कैंडिडेट लिस्ट में लखनऊ कैंट सीट से राजू गांधी को टिकट दिया गया है,लखनऊ पूर्व से प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।आपको बता दें कि लखनऊ की अभी 6 सीटों पर ही उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है और लखनऊ में 9 सीटें हैं।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशियों की सूची में उन्नाव के बांगरमऊ से डॉक्टर मुन्ना अल्वी को ,लखनऊ के बख्शी तालाब से गोमती यादव को,लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को ,लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को ,लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया को ,लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को ,लखनऊ कैंट से राजू गांधी को,रायबरेली के बछरावां से श्याम सुंदर भारती को और इसौली से ताहिर खान को तथा बबेरू से विशंभर यादव को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात चरणों में मतदान होना है,जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।वहीं दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।तीसरे चरण में 59 सीटों पर,23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर,27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर और तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर तथा सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।