Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी और जदयू के बीच उठापटक, नीतीश देंगें इस्तीफा : तेजस्वी यादव

बीजेपी और जदयू के बीच उठापटक, नीतीश देंगें इस्तीफा : तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी करते हुए नीतीश कुमार के ऊपर कहा की ‘अब पलटु चाचा के दिन लद गए है। बीजेपी और जदयू जल्द ही अलग होने वाले है। नीतीश चाचा फिर से इस्तीफा देंगे और यह 23 मई से पहले ही देखने को मिलेगा।’ तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा बिहार में जल्द ही राजनीतिक उठापटक होगी। बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जदयू अलग होने के कगार पे आ पहुंचा है।  अगर दोनों पार्टी में युद्ध हो जाये तो यह कोई बड़ी बात नहीं।  दोनों के नेता आपसी प्यार छोड़ मतभेद पर उतर चुके है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में जदयू का विलुप्त होना तय है।

Image result for nitish kumar sad

तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश कुमार और बीजेपी पर्दे के पीछ खुला युद्ध चल रहा है। बताईए, चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देने राजभवन कब जाएंगे? क्या कोई पलटू चाचा की गारंटी लेगा?

Image result for nitish kumar and tejaswi prasad

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के बीच की खाई बहुत बढ़ चुकी है और इसका नतीजा फिर एक बार देखने को मिलेगा जब नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ देंगे।

तेजस्वी ने कहा कि हम भारी मतों से पांचवें चरण के चुनाव पर पांच सीटों, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर और मधुबनी में जीत हासिल करेंगे।

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com