रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल मैदान पर खेले गए क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाने स्टेडियम में पहुंचे विजय माल्या को लोगों ने देखते ही ‘चोर- चोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
आपको बता दें कि भगोरा शराब कारोबारी विजय माल्या अपने परिवार के साथ मैच को देखने स्टेडियम में पहुंचे थे, जहां उनके साथ मां ललिता भी थी। मैच देखने के बाद माल्या स्टेडियम से बाहर आए, तो भीड़ ने उन्हें घेरकर चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए।
कुछ लोगों ने उन्हें भद्दी गालियां भी दीं तो कई ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या भारत के बैंकों का कर्जदार होकर लंदन में अपने पूरे परिवार के साथ आलिशान जिंदगी जी रहे है।
#WATCH London, England: Vijay Mallya says, "I am making sure my mother doesn't get hurt", as crowd shouts "Chor hai" while he leaves from the Oval after the match between India and Australia. pic.twitter.com/ft1nTm5m0i
— ANI (@ANI) June 9, 2019
मैच देखने के बाद बाहर निकले विजय माल्या ने मीडिया से बातचीत की जिस दौरान उन्होंने बताया कि “मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरी मां को कोई तकलीफ ना पहुंचे और लोगो के चोर-चोर के नारे से मां भी समझने लगी कि मैं चोर हूं।” वही प्रत्यर्पण के सवाल पर माल्या ने कहा ‘कोर्ट में अगली सुनवाई की तैयारी चल रही है जो जुलाई में होने वाली है।’
इस से पहले भी भारत जब इंग्लेंड दौरे पर आयी थी तब विजय माल्या टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे, जहां समर्थकों ने माल्या को देखते ही चोर चोर कहने लगा। माल्या ने खिलाड़ी से मिलने को चाहा लेकिन उनको रोक दिया गया। विजय माल्या को चैंपियन ट्रॉफी में भी देखा गया था।