हाल ही में साउथ दिल्ली तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को लेकर एक मामला गरमाया है। दिल्ली के तुग़लकाबाद में हाल ही में कुछ दिन पहले प्राधिकरण (डीडीए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरु रविदास मंदिर को गिरा दिया था। जिस पर दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीति गरमा गई। बताया जा रहा है मंदिर ढहाए जाने से जनता की आस्था को आघात हुआ है।
मंदिर ढहाए जाने से जनता ने डीडीए के फैसले को इसका दोषी ठहराया है। बाद में अचानक से मामला ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामले ने हिंसात्मक रूप ले लिया। भीम आर्मी ने बीते शुक्रवार को धमकी दी कि रविदास मंदिर का मुद्दा अगर 10 दिनों के अंदर नहीं सुलझा तो देशव्यापी बंद आह्वान किया जाएगा। संगठन ने कहा उसके समर्थक 25 अगस्त को अंतर राष्ट्रिय धिक्कार दिवस के रूप में मनाएंगे और अपने नेता चंद्रशेखर आजाद तथा 95 अन्य के खिलाफ पुलिस कार्यवाही विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएंगे।
इस मुद्दे को लेकर लोगो का कहना है कि अगर 10 दिनों के अंदर गुरु रविदास मंदिर का निर्माण नहीं किया जाता है, तो हम भारत बंद का आह्वान करेंगे। तो वही दूसरी तरफ आईडब्ल्यूपीसी ने एक ईमेल में कहा कि हम यंहा धार्मिक या राजनितिक समारोह या कार्यक्रमो की अनुमति नहीं देते है।
https://www.youtube.com/watch?v=COlvpmHGaVo
WRITTEN BY- RISHU TOMAR