आईपीएल 2020 का सीजन हर मैच के साथ ज्यादा धमाकेदार और रोमांचक होता दिख रहा है। ऐसा ही एक धमाकेदार मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट के दिग्गजों से भरी हुई टीम है और करीब सभी प्लेयर अपनी बेहतरीन फॉर्म में भी दिख रहे हैं। वहीं हैदराबाद की टीम आज जीत के साथ फिर से खोई हुई लय हासिल करना चाहेगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आईपीएल के 13वें सीजन में हैदराबाद की टीम ने अभी तक दो मैच जीते हैं वहीं पंजाब एक जीत के साथ निचले पायदान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों में कुछ बड़े बदलावों की प्रबल संभावना है।
माना जा रहा है कि हैदराबाद की टीम आज के मैच में बदलाव को जगह नहीं देगी। ज्यादा संभावना इस बात की है कि बिना किसी बदलाव के ही हैदराबाद की टीम शायद ही कोई बदलाव करे। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग कर सकते हैं वहीं मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद पर मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, संदीप शर्मा को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को लेकर बात करें तो एक के बाद एक तीन शिकस्त झेलने के बाद पंजाब की टीम आज कई बदलाव कर सकती है। मिडिल ऑर्डर पर खास ध्यान दिया जा सकता है इसके अलावा बॉलिंग में भी बदलाव हो सकते हैं। केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मयंक अग्रवाल पर मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल को मौका
सनराइजर्स हैदराबाद—
डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जॉनी बेयरस्टो, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, संदीप शर्मा
किंग्स इलेवन पंजाब —
क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, केएल राहुल, दीपक हूडा,क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल
यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने धोनी के धुरंधरों को चटाई धूल
यह भी पढ़ें: हार के बाद भी विराट ने की दिल्ली कैपिटल्स की तारीफ, कहा- इस टीम को हराना काफी मुश्किल होगा
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ाने के लिए चिराग पासवान ने किया ये काम।