हमारे देश में खेल में क्रिकेट और क्रिकेटर्स का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है लेकिन इस बार के ओलिंपिक खिलाड़िओं ने कई मामलो में बाजी मार ली है, खिलाड़िओं की ब्रांड वैल्यू में कई गुना इजाफा हुआ है
ओलिंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी उम्मीद से दुगना सम्मान दिया गया। साथ ही जब वे सभी खिलाड़ी भारत लौटे तो उन्हें सम्मान के साथ-साथ बहुत सारी धनराशि ही प्राप्त हुई और अभी तक हो ही रही है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है नीरज चोपड़ा का जिसने भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों को के जीतने के बाद भारत के कई ब्रांड इनको एप्रोच कर रहे हैं जिसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक में पदक हासिल करने वाले भारतीय विजेताओं की ब्रांड वैल्यू कई गुना बढ़ गई है। इस मामले में कुछ एथलीटों ने तो भारतीय स्टार क्रिकेटरों को भी पछाड़ दिया। फिर चाहे वो जैवलिन थ्रो के नीरज चोपड़ा हो, पहलवान बजरंग पूनिया, शटलर पीवी सिंधु या रेसलर रवि दहिया इन सभी विजेताओं को दर्जनों ब्रांड्स अप्रोच कर रहे हैं।
आपकों बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा की ब्रांड वेल्यू में 10 गुना बढ़ गई है। इस मामले में नीरज को मैनेज करने वाली फर्म जेएस डब्ल्यू के सीईओ मुस्तफा गौस ने बताया कि उनकी मेल और नॉन क्रिकेटिंग उपलब्धियों के चलते बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अब तक भारतीय लोगों के जवान और बाजार में केवल क्रिकेटर्स का राज था लेकिन उन्हें हटाकर टोक्यो ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों ने अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस जो कि पहले 20 से 30 लाख हुआ करती थी अब ढाई करोड़ तक पहुंच गई है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।