Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतना ही घंटे में ही लग जाएगा ताला

बिहार में बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतना ही घंटे में ही लग जाएगा ताला

बैंकों खुलने के समय में हुआ बदलाव,2 जून से लेकर -8 जून के दौरान सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही होगा काम

बिहार में बैंकों को लेकर एक बड़ी खबर हैं बुधवार से सभी बैंक का काम कुछ ही घंटों के लिए खुलेगी इसके लिए स्‍टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने सर्कुलर जारी किया है।

बैंक खुलने की समय

स्‍टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने नया समय का जारी किया है सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खुलेंगे।आपको बता दें कि ये बदलाव 2 जून से लेकर 8 जून तक रहेगा ।

आखिर ये फेसला क्यों लेना पड़ा

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण बैंक कर्मी दहशत में हैं।इसके मद्देनजर में देखते हुए ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमेटी व बीपीबीईए ने पिछले महीने अप्रैल में बिहार सरकार और एसएलबीसी से अनुरोध किया था कि बैंकिंग कार्यकाल 10 से 4 बजे के बजाए 10 से अपराह्न 03 बजे तक किया जाए | इस आग्रह पर एसएलबीसी ने पिछले महीने ही बैंकों के समय में कटौती की थी।अब बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे।

About News10indiapost

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com