Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘सलमान खान’ को लेकर कायरा आडवाणी ने किया बड़ा खुलासा

‘सलमान खान’ को लेकर कायरा आडवाणी ने किया बड़ा खुलासा

एम एस धोनी मूवी में अपनी जौहर दिखा चुकी एक्ट्रेस कायरा आडवाणी इस समय फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है और कई तरह की फिल्मों में उन्होंने काम किया है। हाल ही के दिन में एक शो के दौरान उन्होंने का ऐसा खुलासा किया जो सबको चौंका देगा। दरअसल, कायरा ने अपने नाम को लेकर खुलासा किया है।

Image result for kiara advani

और भी पढ़ें – कबीर सिंह का पोस्टर रिलीज, शाहिद कपूर को हैं वापसी की उम्मीद

कायरा आडवाणी ने बताया कि मेरा असली नाम कायरा नहीं बल्कि ‘आलिया आडवाणी’ है। उन्होंने आगे क़हा कि उनको नाम बदलने की सलाह सुपरस्टार दवंग खान (सलमान खान) ने दी थी। सलमान खान उनके फॅमिली फ्रेंड है और मूवी में काम करने से पहले उन्होंने ही सलाह दिया था की आलिया नाम को बदलने के लिए। सलमान खान का मानना था की एक नाम से दो एक्ट्रेस इंडस्ट्री के लिए सही नहीं होता। उदाहरण के तौर पर सलमान ने कुछ अभिनेत्री के नाम भी कहे थे।

आपको बता दें कि आलिया नाम की अभिनेत्री पहले से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी है। जिसके बाद कायरा आडवाणी ने बताया की अब फॅमिली वाले भी आलिया छोड़ कायरा के नाम से ही पुकारते है।

Image result for kiara advani kabir singh

फिलहाल कायरा आडवाणी आनेवाली फिल्म कबीर सिंह को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म में कायरा के अपोजिट शहीद कपूर है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 जून को रिलीज किया जायेगा।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com