Breaking News
Home / ताजा खबर / सिरफिरे दामाद ने ससुराल के चार सदस्यों को जलाया जिंदा

सिरफिरे दामाद ने ससुराल के चार सदस्यों को जलाया जिंदा

बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक सिरफिरे दामाद ने अपने ससुराल के चार लोगों को जलाकर मार दिया। बताया जा रहा है कि इस सिरफिरे दामाद ने ससुराल के जिस कमरे में आग लगाई उसमें सास-ससुर साला और एक साली कुल 4 लोग थे। आरोपी दामाद ने चारों को जिंदा जलाया।

इस हादसे के शिकार हुए लोग हैं आरोपी की सास बीबी मरजीना उम्र 45 वर्ष और साला अबुजर उम्र 10 वर्ष दोनों की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं ससुर मो. इरशाद उम्र 50 वर्ष और साली शाइस्ता उम्र 12 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का भागलपुर अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद से ही आरोपी दामाद फरार है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

गांव के एक सदस्य मो. नौशाद ने जानकारी देते हुए कहा कि तलाक ए बिद्दत से पहले एक पंचायती हुई थी, जिसमें काफी झगड़ा भी हुआ था। इसी दामाद ने उस वक्त कहा था कि वह पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मार डालेगा। इस धमकी की सूचना पलासी थाना को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

दूसरी ओर घर की बहू लाडली का कहना है कि एक दिन पहले भी आरोपी ने जान मारने की धमकी दी थी और उसी घटना को अंजाम दिया।

इस मामले और आरोप को लेकर SDPO पुष्कर कुमार का कहना है कि आरोपी मोजस्सिम का पहले से विवाद चल रहा था, जिसमें उसने अहले सुबह गेट पर कपड़ा रखकर आग लगा दी। इस कमरे मे उसके सास- ससुर और दो बच्चे सो रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About news

Check Also

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, दिल्ली की कालोनियों और गली – मोहल्लों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति।

नई -दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com