Breaking News
Home / ताजा खबर / पकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस बीच रस्ते में छोड़ी, भारतीय रेल कर्मचारी लाहौर जाकर लाए ट्रेन।

पकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस बीच रस्ते में छोड़ी, भारतीय रेल कर्मचारी लाहौर जाकर लाए ट्रेन।

जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट जाने से पकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को भारत के साथ व्यापार बंद करने के निर्देश के बाद आज पकिस्तान ने लाहौर से अटारी तक आने वाली समझौता एक्प्रेस रेलगाड़ी को बीच रस्ते में ही रोक दिया। बाद में भारतीय रेल ने रेलगाड़ी को लाने के लिए इंजन भेजा और गाड़ी सहित यात्रियों को वापस लेकर आए। जानकरी मिली थी कि पाकिस्तान ने लाहौर से अटारी बॉर्डर पर आने वाली  समझौता  एक्सप्रेस को बाघा बॉर्डर पर रोका और इसे अस्थायी तौर पर बंद करने का  निर्देश दिया है। बुधवार को पकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते भी ख़त्म करने कि घोषणा की।


उसके बाद भारतीय राजदूत को वापस भेज दिया और समझौता एक्सप्रेस को रोकने का कदम उठाया है। पकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है और कहा जो यात्री पहले ही इसका टिकट ले चुके है ,वे लाहौर रेलवे स्टेशन जाकर अपना पैसा वापस ले सकते है।

Image result for पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस बीच रास्ते में छोड़ी, LATEST PIC


आपको बता दे कि समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी भारत से पकिस्तान के बीच हफ्ते में दो बार चलती थी। इस सेवा  की  शुरुआत  1976 में जुलाई में  हुई थी। लेकिन जब दोनों देश के बीच रिश्तो में आपसी तनाव बढ़ता है तो रेल की इस सेवा को बंद कर दिया जाता है। हालांकि भारत की तरफ से समझौता एक्सप्रेस को रद्द करने की पुष्टी नहीं की गई है। खबर है जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देने से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पकिस्तान को भारत से व्यापारिक रिश्ते ख़त्म करने के फैसले से सबसे ज्यादा नुक्सान पाकिस्तान को ही उठाना पड़ेगा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com