जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट जाने से पकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को भारत के साथ व्यापार बंद करने के निर्देश के बाद आज पकिस्तान ने लाहौर से अटारी तक आने वाली समझौता एक्प्रेस रेलगाड़ी को बीच रस्ते में ही रोक दिया। बाद में भारतीय रेल ने रेलगाड़ी को लाने के लिए इंजन भेजा और गाड़ी सहित यात्रियों को वापस लेकर आए। जानकरी मिली थी कि पाकिस्तान ने लाहौर से अटारी बॉर्डर पर आने वाली समझौता एक्सप्रेस को बाघा बॉर्डर पर रोका और इसे अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्देश दिया है। बुधवार को पकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते भी ख़त्म करने कि घोषणा की।
Pakistan Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed: In a decision by the Railways Ministry, Samjhauta Express services have been permanently stopped. It used to ply twice a week. The people who had already purchased their tickets can get their money reimbursed from Lahore DS office. pic.twitter.com/ZVNOTEsQRZ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
उसके बाद भारतीय राजदूत को वापस भेज दिया और समझौता एक्सप्रेस को रोकने का कदम उठाया है। पकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है और कहा जो यात्री पहले ही इसका टिकट ले चुके है ,वे लाहौर रेलवे स्टेशन जाकर अपना पैसा वापस ले सकते है।
आपको बता दे कि समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी भारत से पकिस्तान के बीच हफ्ते में दो बार चलती थी। इस सेवा की शुरुआत 1976 में जुलाई में हुई थी। लेकिन जब दोनों देश के बीच रिश्तो में आपसी तनाव बढ़ता है तो रेल की इस सेवा को बंद कर दिया जाता है। हालांकि भारत की तरफ से समझौता एक्सप्रेस को रद्द करने की पुष्टी नहीं की गई है। खबर है जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देने से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पकिस्तान को भारत से व्यापारिक रिश्ते ख़त्म करने के फैसले से सबसे ज्यादा नुक्सान पाकिस्तान को ही उठाना पड़ेगा।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR