Breaking News
Home / खेल / आज भिड़ेंगे केकेआर और राजस्थान रॉयल्स, तेवतिया के तेवर होंगे देखने लायक

आज भिड़ेंगे केकेआर और राजस्थान रॉयल्स, तेवतिया के तेवर होंगे देखने लायक

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अभी तक कई दिलचस्प मुकाबले हो चुके हैं। आज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मैच होने जा रहा है। आज का मुकाबलादुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की थी। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच में कौन सी टीम जीत की दहलीज तक पहुंच सकेगी।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर कब्जा किया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर ने दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा था। टीम प्वाइंट टेबल में दो अंकों के साथ छठे नंबर पर चल रही है।

https://youtu.be/9ef8zsA-zgY

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को इस मैच में खासी मेहनत करनी पड़ सकती है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इस वक्त ना सिर्फ शानदार फॉर्म में हैं बल्कि विरोधी बॉलर्स की बखिया उधेड़ने में माहिर हो चुके हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के अलावा राहुल तेवतिया पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

दरअसल राहुल तेवतिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। जिसके बाद से राहुल तेवतिया के तेवर इस टूर्नामेंट में अलग ही दिखाई दे रहे हैं और क्रिकेट के महाकुंभ में उनकी खासी चर्चा हो रही है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

आज का मुकाबला ना सिर्फ दिलचस्प होगा बल्कि इस टूर्नामेंट में अब तक के सबसे आतिशी मैच में से एक साबित हो सकता है। इस सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे खिलाड़ी आज जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com