चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y11 लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 6.35 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Vivo Y11 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बिक्री देश के सभी स्टोर्स से होगी।
Vivo Y11 की भारत में लॉन्चिंग की जानकारी मुंबई के महेश टेलीकॉम ने दी है। महेश टेलीकॉम ने फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है कि इस फोन में 6.35 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1544×720 पिक्सल होगा।
इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू का सपोर्ट होगा। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड के लिए फोन में अलग से एक स्लॉट मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=qrlJBr8qI_Q