सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों को एक अहम सौगात दी है। सीएम योगी ने नोएडा में इंडोर खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया है। लखनऊ से वर्चुअली सीएम योगी ने नोएडा के इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। दरअसल 101 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का भी शुभारंभ किया। सीएम योगी ने खिलाड़ियों के साथ संवाद किया और खेल संबधी योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।
वहीं सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अहम योजनाएं चला रही है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में भी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण की तैयारी की जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि कोविड संकट के दौरान देश में खेलों की गतिविधि रूक सी गई थी और खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में खासी परेशानी हो रही थी ये समस्या अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही सुलझ गई है।
इंडोर स्टेडियम और शूटिग रेंज के लोकार्पण के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के खिलाड़ियों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, खासकर शूटिंग के खिलाड़ियों को इससे खासी राहत मिलने जा रही है। साथ ही दूसरे खेलों के लिए भी ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।
इन खेलों की मिलेगी सुविधा—-
बैडमिंटन, जूडो
टेबल टेनिस, नग कुश्ती
बास्केट बॉल, फेंसिग
हैंड बॉल, बॉक्सिंग
वॉलीबॉल , वेट लिफ्टिंग
जिमनास्टिक , ताइक्वांडो