Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / आपदा के समय लोगों की उम्मीद बनी जयनगर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति

आपदा के समय लोगों की उम्मीद बनी जयनगर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति

अपनी जान जोखिम में डाल पिछले 317 दिनों से कर रहे हैं सेवा


पप्पू कुमार पूर्वे


कभी जन्मदिन तो कभी शादी की सालगिरह, तो कभी पुण्यतिथि या कभी कुछ और। इसी तरह के आयोजन के बहानो को बना पिछले साल कोरोना काल मे लगाए गये लॉक डाउन से ही लोगों की कर रही अनवरत सेवा। अपनी जान जोखिम में डाल पिछले 317 दिनों से कर रहे हैं सेवा। कभी बारिश के मौसम में पन्नी, चूड़ा, बिस्किट तो ठंड के समय मे कम्बल, शॉल, गर्म कपड़ों का वितरण, तो मौसमी बीमार हुए लोगों के बीच दवा वितरण कर रहे बचा रहे अहसहाय लोगों की जान, लगातार जारी है नर-नारायण सेवा।बब्लू पंजियार ने अपने शादी के 19वीं सालगिरह पर एवं कृष्णा गुप्ता ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर दोनों दाताओं ने सपरिवार जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में आकर गरीब, निर्धन, अहसहाय, जरूरतमंद लोगों की सेवा की। इस मौके पर फेस मास्क, साबुन, शैंपू, सेनेटाइजर एवं भोजन का वितरण किया।
इस नेक ओर पुनीत कार्य मे माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संराक्षकों एवं सदस्यों ने इसमें अपना तन-मन-धन से सहयोग निरंतर ही बनाये हुए हैं।बता दें कि पिछले साल लगाए गए कोरोना काल मे लॉक डाउन के समय से ही ये जयनगर की संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन लोगों की सेवा में लगी हुई है। चाहे कैसा भी मौसम हो उठे विकट परीस्तिथि, इस संस्था के सदस्य रोज ही पिछले 317 दिनों से लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

About News10indiapost

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com