लॉकडाउन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लगभग हर बड़ी कंपनियां Tech कम्पनी अब वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म प्रोवाइड करने में लगी हुई है|
गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जो कि प्रीमियम है गूगल Meet को सभी के लिए फ्री कर दिया पहले इसके लिए चार्ज लगता था| हालांकि यह 30 सितंबर तक ही फ्री किया गया है| गूगल का दूसरा वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म Duo है जो कि स्मार्टफोन यूजर के लिए है|
अगर खबरों की माने तो गूगल अपने इस खास ऐप को गूगल Meet के साथ मर्ज करने की तैयारी में है| बताया जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल Meet ही सिर्फ रहेगा Duo नहीं रहेगा| गूगल Duo को गूगल Meet से रिप्लेस करेगा|