Breaking News
Home / देश / चेहरा छुपाकर घूम रहे थे शिमला की गलियों में ।लेकिन फैंस ने पहचान लिया।

चेहरा छुपाकर घूम रहे थे शिमला की गलियों में ।लेकिन फैंस ने पहचान लिया।

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव स्टोरी जोरों पर है। कभी मॉल में तो कभी सड़कों पर तो कभी मुंबई  की मस्जिदों में वे दोनों।


चेहरा छुपाकर शिमला की सड़कों पर टहल रहे सारा-कार्तिक, फोटोज VIRAL


चोरी छिपे घूमते हुए अक्सर नज़र आये है। ऐसा ही कुछ वाक्या हाल ही में 20 जून को शिमला में हुआ ,जंहा कार्तिक और सारा दोनों को एक साथ घूमते हुए देखा गया। जहां सारा अली खान और आर्यन कार्तिक एक दूसरे के साथ चेहरा ढककर शिमला के गलियों में घूमते नजर आए लेकिन फैंस ने उनको पहचान लिया। जिसके बाद भीड़ जुट गई और लोगों ने सेल्फी लेना शुरू किया। एक फैंस ने तो कार्तिक आर्यन के हग भी कर लिया। कुछ दिन पहले सारा अली खान ने सोशल मीडिया के सामने कहा था कि में कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हूं उनकी कही हुई बात को फिलहाल सच होते हुए देखे जा रहे है।

चेहरा छुपाकर शिमला की सड़कों पर टहल रहे सारा-कार्तिक, फोटोज VIRAL

आपको बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल टू में दोनों व्यस्त है।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply