Written By : Amisha Gupta
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार जारी मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ अनंतनाग के तांगपावा इलाके में हुई, जहाँ सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर रात में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की और सोमवार सुबह तक यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।इन मुठभेड़ों के पीछे जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का उद्देश्य घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों की गतिविधियों को कुचलना है। हाल के हफ्तों में आतंकियों की ओर से नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले बढ़े हैं।
प्रशासन ने भी स्पष्ट संदेश दिया है कि घाटी में शांति भंग करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बयान दिया है कि “आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया किया जाएगा”। इस साल सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसमें अनंतनाग, कुलगाम, सोपोर और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मुठभेड़ हुई हैं।
यह मुठभेड़ इस अभियान का एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत हाल ही में सोपोर में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए थे
कुल मिलाकर, जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है ताकि घाटी में आतंकी नेटवर्क को खत्म किया जा सके।