दिल्ली के जाफरपुर कलां की रहने वाली थी लोक गायिका| लोक गायिका को अग़वा कर हत्या का करने का मामला आया सामने| दोस्तों ने दिया धोका, हत्या कर रोहतक में दफनाया शव| दिल्ली पुलिस ने दो दोस्तों अनिल और रवि को गिरफ्तार किया है|
दोनों दोस्त पहले पुलिस को गुमराह करते रहे| जब पुलिस ने सख्त पूछताछ की तब आरोपियों ने क़ुबूल किया कि आपसी सम्बन्धो में कड़वाहट आ गई थी जिसकी वजह से उन लोगो ने मिलकर लोक गायिका की हत्या कर दी| पूछताछ में सामने आया कि लोक गायिका ने रवि पर दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करवाया था जिसके बाद उसको एक साल की जेल की सज़ा हुई थी| इसके बाद लोक गायिका के सम्बन्ध अनिल से भी ख़राब हो गए थे|
लोक गायिका घर से 11 मई को म्यूजिक रिकॉर्डिंग की बोलकर अपने घर से निकली थी| जब दो दिन तक घरवालों का उससे कोई कांटेक्ट नहीं हो पाया तब घरवालों ने 14 मई को जाफरपुर कलां थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई| पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की| पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज की भी जांच की जिसमे पुलिस को अनिल के बारे में पता चला|
पुलिस ने अनिल की तलाश शुरू की और अनिल और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में दोनों में से कोई कुछ नहीं बोला| लेकिन इसी बीच लोक गायिका का शव रोहतक की महम के नज़दीक भैणी भेरो गाँव के पास फ्लाईओवर के पास दफनाया हुआ मिला| इस बात की जानकरी वहीं लोकल में रहने वाले एक व्यक्ति ने दी| वो व्यक्ति किसी काम से फ्लाईओवर के नुचे उतरा तो उसे हाथ नज़र आया| उसने फ़ौरन ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी| पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव निकाला और उसको पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक स्थित अस्पताल भेज दिया|
पुलिस ने आरोपीयों से सख़्ती से पूछताछ की तब पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने आपसी रंजिश के चलते लोक गायिका की हत्या उसे नशीला पदार्थ खिलाकर की| वो लोग उसे म्यूजिक वीडियो शूट करवाने के बहाने से दिल्ली से बाहर रोहतक ले गए थे| जहाँ उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया|
परिवारवाले पुलिस पर लापरवाही का अरूप लगा रहे हैं| परिवारवालों ने थाने के बाहर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया| पुलिस ने लापरवाही के आरोप में जाफरपुर कलां थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया|
साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा| आयोग ने पुलिस से 27 मई तक जवाब माँगा है|