Breaking News
Home / ताजा खबर / हरयाणवी लोक गायिका का मिला शव, एक 12 मई से थी लापता

हरयाणवी लोक गायिका का मिला शव, एक 12 मई से थी लापता

दिल्ली के जाफरपुर कलां की रहने वाली थी लोक गायिका| लोक गायिका को अग़वा कर हत्या का करने का मामला आया सामने| दोस्तों ने दिया धोका, हत्या कर रोहतक में दफनाया शव| दिल्ली पुलिस ने दो दोस्तों अनिल और रवि को गिरफ्तार किया है|

दोनों दोस्त पहले पुलिस को गुमराह करते रहे| जब पुलिस ने सख्त पूछताछ की तब आरोपियों ने क़ुबूल किया कि आपसी सम्बन्धो में कड़वाहट आ गई थी जिसकी वजह से उन लोगो ने मिलकर लोक गायिका की हत्या कर दी| पूछताछ में सामने आया कि लोक गायिका ने रवि पर दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करवाया था जिसके बाद उसको एक साल की जेल की सज़ा हुई थी| इसके बाद लोक गायिका के सम्बन्ध अनिल से भी ख़राब हो गए थे|

लोक गायिका घर से 11 मई को म्यूजिक रिकॉर्डिंग की बोलकर अपने घर से निकली थी| जब दो दिन तक घरवालों का उससे कोई कांटेक्ट नहीं हो पाया तब घरवालों ने 14 मई को जाफरपुर कलां थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई| पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की| पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज की भी जांच की जिसमे पुलिस को अनिल के बारे में पता चला|

पुलिस ने अनिल की तलाश शुरू की और अनिल और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में दोनों में से कोई कुछ नहीं बोला| लेकिन इसी बीच लोक गायिका का शव रोहतक की महम के नज़दीक भैणी भेरो गाँव के पास फ्लाईओवर के पास दफनाया हुआ मिला| इस बात की जानकरी वहीं लोकल में रहने वाले एक व्यक्ति ने दी| वो व्यक्ति किसी काम से फ्लाईओवर के नुचे उतरा तो उसे हाथ नज़र आया| उसने फ़ौरन ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी| पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव निकाला और उसको पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक स्थित अस्पताल भेज दिया|

पुलिस ने आरोपीयों से सख़्ती से पूछताछ की तब पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने आपसी रंजिश के चलते लोक गायिका की हत्या उसे नशीला पदार्थ खिलाकर की| वो लोग उसे म्यूजिक वीडियो शूट करवाने के बहाने से दिल्ली से बाहर रोहतक ले गए थे| जहाँ उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया|

परिवारवाले पुलिस पर लापरवाही का अरूप लगा रहे हैं| परिवारवालों ने थाने के बाहर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया| पुलिस ने लापरवाही के आरोप में जाफरपुर कलां थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया|

साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा| आयोग ने पुलिस से 27 मई तक जवाब माँगा है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com