Breaking News
Home / राजनीति / NDA बनाम INDIA!

NDA बनाम INDIA!

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं। जहां एक और सभी विपक्षी पार्टियों ने मोदी विरोध में एक मंच पर आ गयीं है। बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हुए। बैठक में विपक्षी दलों के UPA को नया नाम देना का फैसला किया। अब इसे UPA की जगह INDIA के नाम से पुकारा जाएगा।

 ये सभी विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो UPA का नाम बदलने का प्रस्ताव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेश किया, जिसका सभी नेताओ ने समर्थन दिया। बात अगर INDIA के फुल फार्म की करे तो इसे ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ कहलाएगा। 

 कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आधिकारिक रूप से गुट का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।  बेंगलुरू में आयोजित हुए इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हुए। प्रमुख नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव से लेकर फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार  समेत कई दिग्गज नेताओं शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

भाजपा की ‘ट्रैक्टर रैली’ बनी आकर्षण का केंद्र

सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में किसान भाइयों को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com