सेंट्रल डेस्क आशीष कुमार :- अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीम के नाम से पर्दा उठ चुका है।दुबई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में 14 देश आमने-सामने थे। दो ग्रुप्स में बंटी इन टीमों में पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान ही टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाई। केन्या, सिंगापुर, बरमूडा, यूएई, हांगकांग, कनाडा, जर्सी और नाइजीरिया को निराशा हाथ लगी।
🇦🇫 Afghanistan
🇦🇺 Australia
🇧🇩 Bangladesh
🏴 England
🇮🇳 India
☘ Ireland
🇳🇦 Namibia
🇳🇱 Netherlands
🇳🇿 New Zealand
🇴🇲 Oman
🇵🇰 Pakistan
🇵🇬 Papua New Guinea
🏴 Scotland
🇿🇦 South Africa
🇱🇰 Sri Lanka
🏝 West IndiesSee you at the Men's #T20WorldCup in 2020! pic.twitter.com/oItegnoI07
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 30, 2019
आपको बता दे इन सभी टीम को ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश से भिड़ना होगा। इन आठ में से कोई छह टीम ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। जहां पहले से ही अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज इन टीम का इंतजार कर रही होंगी। यहां यह बताना बेहद जरूरी हो जाता है कि पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर पहली बार वर्ल्ड टी-20 में भाग लेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=hDWaJG71Px4