दरभंगा से वरुण ठाकुर – पटना जिले के मोकामा स्थित नाजरथ हॉस्पिटल के शेल्टर होम से शुक्रवार की रात भागने वाली 7 लड़कियों में से छह को बिहार पुलिस की डीजी टीम ने 24 घंटे से भी कम समय में दरभंगा में खोज लिया है . गायब सातवीं लड़की का सुराग भी मिल चुका है . पुलिस को भरोसा है कि वह भी संडे की सुबह तक मिल जाएगा । मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय स्वयं एक्टिव हुए . बिहार के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया . ट्रेन और बसों की तलाशी ली जाने लगी . तभी रात को नौ बजे के करीब डीजी टीम को खबर मिली कि लड़कियां दरभंगा में देखी गई है . तुरंत सभी लड़कियों को हिरासत में लिया गया ।
दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव से लड़की हुई बरामद, दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने की पुष्टि।
लड़कियों से अब इस बात की पूछताछ होगी कि वह क्यों और कैसे भागी . लड़कियों की बरामदगी ने बिहार पुलिस को बड़ी राहत प्रदान की है .
खास बात यह है कि गायब हुई लड़कियों में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से जुड़ी पांच लड़कियां भी हैं. सभी पांच लड़कियां ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ गवाह हैं. पुलिस के अनुसार इन लड़कियों को लेकर उनके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लापता हुई सात में छह लड़कियों को ढूंढ़ निकाला है. जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.