हिमांचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है शहर भारी नुक्सान के चपेट में है। अन्य जिलों में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। वही दूसरी तरफ यंहा भूस्खलन होने की संभावना के संकेत दिए है । जिला मंडी के नेरचौक के ढांगू में भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं।
रिहायशी इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मंडी के धर्मपुर में सोन खड्ड का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कांगडा जिले में भी भारी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के चलते आईटीओ का परिसर पानी से लबालब हो गया है।
मौसम बिभाग ने आज कुल्लू, मंडी , कांगड़ा, बिलासपुर , सिरमौन में भारी बारिश का पुर्वनुमान जताया है। भारी बारिश के चलते तूफ़ान पर असर पड़ सकता है। मौसम विज्ञान ने केंद्र शिमला ने पांच अगस्त मौसम खराब रहने के आसार जताये है। सरकार ने लोगो को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। बारिश से राज्य में करीब 50 सड़के बंद है। जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग के पास मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे-पांच पर भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही बंद है। बारिश का कहर कई प्रदेशो में लगातार जारी है।
EDITOR BY- RISHU TOMAR