Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / दरभंगा पानी की समस्या को लेकर सरकार की बेरुखी, जनता को करना पड़ा पानी को लेकर धरना प्रदर्शन।

दरभंगा पानी की समस्या को लेकर सरकार की बेरुखी, जनता को करना पड़ा पानी को लेकर धरना प्रदर्शन।

पेयजल समस्या को लेकर दरभंगा के खान चौक स्थित पीएचडी कार्यालय में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस सलाम मुन्ना खान जी के साथ दर्जनों समर्थकों ने मिलकर कल दिन के 10:00 बजे पीएचडी कार्यालय में तालाबंदी कर काम को ठप्प करवा दिया और जमकर पीएचडी पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाये गए।


 

3 घंटे के बाद पीएचडी जूनियर इंजीनियर आए जिनके साथ वार्ता विफल हो गया और जन अधिकार पार्टी लोकतंत्र के जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने यह कहकर उनको वापस कर दिया ‘जब तक पीएचडी के वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक दुखी जनता के साथ ताला बंद कर काम ठप करतेरहेंगे ।’


तब 1 घंटे बाद वरिष्ठ पदाधिकारी पीएचडी कार्यालय आए और लोगों को समझा-बुझाकर पीएचडी के  पदाधिकारी के कार्यालय में बैठकर वार्ता शुरू हुई, जो लगभग 1 घंटे तक चलती रही। इसी मध्यस्था के बाद पीएचडी स्कूटीभ के 2 दिन के अंदर पाइप बिछाकर हर घर नल पहुंचाने की बात कही।

 


तब जाकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल सलाम खान उर्फ मुन्ना खान और जनता इस बात पर सहमत हुई , जहां पिछले कई सालों से पेयजल की समस्या थी अगर 2 दिनों में आप कआश्वासन से हमें पानी मिल जाता है तो यह बड़ी बात होगी। तब जाकर पीएचडी कार्यालय का ताला खोला गया और फिर वहां कार्यालय के बाहर खड़े कर्मचारी अपने कार्यालय में जाकर काम की शुरुआत की।

ज्ञात हो  जन अधिकार पार्टी लोकतंत्र के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने पिछले कई महीनों लिखित आवेदन दिया। मगर इसके बावजूद पीएचडी सुस्त रवैया अपनाती रही। जब के पेयजल समस्या को लेकर दरभंगा जिला पदाधिकारी स्वयं इस पर नजर रखे हुए हैं। डॉक्टर मुन्ना खान ने पत्रकार बंधु से बात करते हुए बताया कि ‘अगर पीएचडी के पदाधिकारी अभी नहीं जागे तो गरीब जनता के साथ मिलकर पीएचडी के तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी को कार्यालय में कालिख पोत कर भेज दी कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि, जब जनता को इस कार्यालय से पानी मुहैया नहीं कराया जा सकता तो फिर इस कार्यालय का रहना उचित नहीं है।

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एक जनता मौजूद थे..। नफिस खान, नौशाद अहमद, पप्पू, मनीष कुमार, अमित कुमार, बबीता देवी, रत्ना देवी, जोती देवी, रीना देवी’ मोनू कुमार लक्ष्मण, सोमनाथ बद्री प्रसाद, स्वयंवर देवी, राजा रावत इत्यादि मोजुद थे..।

वरुण ठाकुर

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com