Breaking News
Home / ताजा खबर / कृषि बिल पर किसानों को पीएम मोदी का संदेश, जानिए क्या कहा ?

कृषि बिल पर किसानों को पीएम मोदी का संदेश, जानिए क्या कहा ?

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सौगात तो दी ही इसके साथ उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों ले लिया। किसान बिल के विरोध पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखे वार किए।

इस दौरान पीएम मोदी ने किसान बिल को लेकर भी किसानों को संदेश दिया। पीएम मोदी ने किसान बिल को लेकर कहा कि 21वीं सदी के भारत का ये दायित्व है कि वो देश के किसानों के लिए आधुनिक सोच के साथ नई व्यवस्था भी तैयार करे। देश के किसानों को और देश की खेती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी।

पीएम ने कहा कि अब देश अंदाजा लगा सकता है कि अचानक कुछ लोगों को जो परेशानी किसान बिल से होनी शुरू हुई है, वो आखिर क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि कई जगह ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि कृषि मंडियों का क्या होगा। पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि कृषि मंडियां कतई बंद नहीं होंगी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में अब तक उपज बिक्री की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जो कानून थे, उसने किसानों के हाथ-पैर बांध रखे थे। इन्हीं कानूनों की आड़ में देश में ऐसे ताकतवर गिरोह पैदा हो गए थे जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते आ रहे थे। आखिर ये कब तक चलता रहता।अब किसानों की आजादी का वक्त आ गया है। पीएम मोदी ने साफ किया कि इस बिल से ना सिर्फ किसानों को फायदा मिलेगा बल्कि विपक्ष अब किसानों को गुमराह नहीं कर सकेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=4KuMuXbIK4I

About Sakhi Choudhary

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com