Breaking News
Home / ताजा खबर / नदी में घोंघा चुनने गई 5 लड़कियों की डूबकर मौत

नदी में घोंघा चुनने गई 5 लड़कियों की डूबकर मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से 5 लड़कियों का नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया। रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव की इस घटना के बाद मृतक लड़कियों के घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

यह घटना मंगलवार को हुई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना उस समय घटी, जब ये सभी लड़कियां तालाब में घोंघे चुन रही थीं। उन्होंने एक जंजीर बना ली थी और धीरे-धीरे तालाब की गहराई में चली गईं। जब उन्होंने देखा कि विपरीत दिशा से तेज गति से पानी आ रहा है, तो सभी पांच लड़कियां वापस भागने लगीं। लेकिन वे पानी में गिर गईं जिससे की सभी की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: तालिबान के खौफ से एक अफगानी लड़की ने छुपाई अपनी पहचान, बनी लङका।

उन मृतकों के नाम कोशिला कुमारी उम्र 10 वर्ष, सीमा कुमारी उम्र 4 वर्ष, सुग्गी कुमारी उम्र 12 वर्ष, संगीता कुमारी उम्र 10 वर्ष और शोभा कुमारी उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। सभी मृतकों के शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही करते हुए परिजनों से पूछताछ करने लगे साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply