उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ इगलास थाने के एक गांव से पति द्वारा पत्नी पर गोली चलाने का मामला सामने आया
जहां महिला अपने भाई के साथ कोर्ट की तारीख से घर लौट रही थी कि रास्ते में उसके पति ने उस पर गोली चला दी जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को गोली मारने वाले आरोपी पति के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
जानकारी के मुताबिक गोराई की रहने वाली हेमलता की शादी खैर गांव के तेजवीर से हुई थी। बता दें कि यह शादी 2016 में हुई थी और शादी को लगभग 5 साल हो चुके हैं। इस शादी के कुछ समय बाद ही हेमलता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे संबंधित मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था और उसी की तारीख से हेमलता अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। जब उसके पति ने उस पर गोली चला दी। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जब हेमलता के साथ यह हादसा हुआ।
इस मामले में सीओ अशोक कुमार सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में दिए गए बयान के आधार पर पति तेजवीर व उसके भाई रामवीर व पुष्पेन्द्र निवासीगण नगला छज्जू थाना खैर व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कोतवाल रवीन्द्र कुमार दुबे व उनकी टीम द्वारा की जा रही है। जांचोपरांत आरोपियों के खिलाफ कानूनसंमत कार्रवाई की जाएगी।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।