Breaking News
Home / ताजा खबर / पिछले 70 सालों से नहीं हुई है एक भी मौत इस देश में, मरने पर है बैन।

पिछले 70 सालों से नहीं हुई है एक भी मौत इस देश में, मरने पर है बैन।

नॉर्वे में लॉन्ग इयरबेन नामक एक ऐसी जगह है जहाँ पर कोई भी मर नहीं सकता है। यहां पर 70 साल से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इस देश में मई से लेकर जुलाई तक सूरज नहीं डूबता है जिसकी वजह से इसे मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है। लगातार 76 दिनों तक दिन रहता है और रात नहीं होती है।

यहां के लॉन्ग इयरबेन में ठंड के मौसम में तापमान इतना कम हो जाता है कि जिंदा रहना मुश्किल हो जाता है। भीषण ठंड की वजह से यहाँ डेड बॉडी कई सालों तक ऐसी की ऐसी ही पड़ी रहती है। यही वजह है कि प्रशासन ने यहाँ पर इंसानों की मौत पर बैन लगाकर रखा गया है।

कुछ वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि साल 1917 में यहां पर इनफ्लुएंजा से पीड़ित एक शख्स की मौत हुई थी। उस व्यक्ति के शव को लॉन्ग इयरबेन में दफन किया गया था। लेकिन एक जांच में पता चला कि उसके शव में अभी तक इनफ्लुएंजा के वायरस हैं। इस जांच के बाद प्रशासन ने इस इलाके में लोगों के मरने पर रोक लगा दी है ताकि शहर को महामारी से बचाया जा सके। 2000 आबादी वाले इस शहर में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे प्लेन से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया जाता है और मरने के बाद उसी जगह पर शख्स का अंतिम संस्कार किया जाता है।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com