सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के 10 दिन बाद ही पुलिस ने चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ढेर कर दिया। इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर है । सभी हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं । ऐसे में टाइगर श्रॉफ के ‘गुरु’ शिफुजी शौर्य का भी बयान आया है ।
शिफुजी ने फिल्म ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर का रोल निभाया था । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हैदराबाद में हुए इस जघन्य अपराध के बारे में बोला । साथ ही हैदराबाद पुलिस को बधाई भी दी है । उन्होंने कहा, ‘मुद्दा खत्म । पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया है । मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं ।’
‘जो देश की महिलाओं का बलात्कार करेगा और उनका अपमान करेगा, उसको यही सजा मिलनी चाहिए । पुलिस अपनी औकात पर आ जाए और सरकार औकात पर आ जाए तो आरोपियों को ऐसे ही सजा मिलती रहेगी । जो हुआ उससे मैं बहुत खुश हूं ।’
बता दें कि शिफुजी के अलावा कई और सेलेब्रिटी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है । फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा- ‘तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों आरोपियों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।’
स्वरा भास्कर ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को बिना किसी कमेंट के रिट्वीट किया है। फाये ने लिखा, ‘यह न्याय नहीं है। पुलिस ने कानून तोड़ा है। यह खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है।’ ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि ‘बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।’
अनुपम खेर ने लिखा- ‘बधाई और जय हो। तेलंगाना पुलिस ने मार गिराया। जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी। जय हो।’
https://www.youtube.com/watch?v=D8y2hhkdNWA