सैलून में बाल कटवाने के बाद कई जगहों पर नाई अपनी दुकान से बालों को बाहर कूड़े में झाड़ देता है. और कुछ जगहों पर नाई उसे जुटाकर बेच देते हैं जिससे बाद में नकली विग बनाए जाते हैं. लेकिन अमेरिका के एक नाई ने अपने कस्टमर्स के कटे हुए बालों के साथ कुछ अलग करने का प्लान बनाया बता दे की शख्स ने उन बालों से दुनिया की सबसे बड़ी इंसानी बालों से बनी गेंद बना डाली
आपको बता दे की ओहियो के कैम्ब्रिज शहर में स्टीव वॉर्डेन नाम का शख्स पेशे से बार्बर का काम करता है और उसके अपने सैलून का नाम ‘ब्लॉकर्स’ रखा है एक विशाल गेंद का निर्माण करने वाले स्टीव इन दिनों काफी चर्चा में हैं इस अनोखे कारनामे के कारण स्टीव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. लेकिन ये कारनामा कर दिखाना इतना भी आसान नहीं था
साल 2013 में जब स्टीव का सबसे छोटा बेटा कॉलेज में पढ़ने चला गया तो उनके पास काफी वक्त बचने लगा था जिसके चलते अक्सर उनके बच्चे उन्हें बालों से गेंद बनाने की प्रेरणा देते थे हालांकि स्टीव ने उस वक्त उसे गंभीरता से नहीं लिया. मगर बच्चे के जाने के बाद स्टीव ने बॉल बनाना शुरू किया अपने सैलून में उन्होंने एक ऐसा सिस्टम लगवाया कि जब ग्राहक बाल कटवाकर जाता था तो स्टीव जमीन पर पड़े बालों को झाड़ते थे और वो जमीन पर ही लगी एक जाली के जरिए एक कमरे में पहुंच जाता था जहां स्टीव सारे बाल इकठ्ठा कर रहे थे.
वही जब उन्हें लगा कि उन्होंने काफी बाल इकट्ठे कर लिए हैं तो उन्होंने दुकान से कई तरह के ग्लू खरीदे और उसे चिपकाने लगे और धीरे-धीरे स्टीव उस गेंद में बाल चिपकाते गए और करीब 9 साल बाद गेंद ने विशाल रूप ले लिया इस गेंद का वजन 102 किलो है वही 2018 में जब गेंद काफी बड़ा आकार ले चुकी थी तब रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट ने ऑरलैंड कॉमिक कॉन में इस गेंद को प्रदर्शनी के रूप में लगाया था जहां लोग इसे देखकर इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने भी अपने बालों को दान कर दिया था बता दे की इस गेंद ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने कहा कि ये गेंद उन्होंने अपने बच्चों के प्यार में बनाई है और अब वो यह चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी इसे देखे.