सेन्ट्रल डेस्क- प्रधानमंत्री मोदी ने आज महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा में आतंक के जिन सरपस्तों ने गुनाह किया, उन्हें सज़ा ज़रूर दी जाएगी। उन्होंने देशवासियों से धैर्य रखने और देश के जवानों पर भरोसा रखने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले ज़िले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की भी शुरूआत की। यवतमाल में उन्होंने एकलव्य मॉडल कॉलेज का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबियां भी लाभार्थियों को सौंपी हैं।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’ मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुज़र रहे हैं। पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समढ रहा हूं। जिन परिवारों ने अपने लाल खोए हैं, उनकी पीड़ा को मैं अनुभव कर सकता हूं। इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा ज़रूर दी जाएगी। सैनिकों में और विशेषकर सीआरपीएफ में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है और इसलिए देश के सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ-साथ देश की समृद्धि के लिए भी हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस वजह से विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर बल दिया जा रहा है।
बता दें कि यवतमाल में आज तकरीबन 14.5 हज़ार से अधिक गरीब परिवारों ने अपने नए घर में प्रवेश भी किया है। केंद्र सरकार ने साल 2022 तक हर बेघर परिवार को घर देने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक दोश के गांवों और शहरों में तकरीबन 1.5 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब वे पिछली बार यवतमाल आए थे, तब शेतकारी समाज से उन्होंने लंबा संवाद किया था और अब वे शेतकारी समाज के लोगों को ये जानकारी देना चाहते हैं कि हाल के बजट में इस समाज के लोगों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है।