Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में पैर पसारते कोरोना की जहां शादी समारोह से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।

बिहार में पैर पसारते कोरोना की जहां शादी समारोह से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।

समारोह से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पटना में तीन और सीवान में मिले दो नये कोरोना संक्रमित

बता दे की बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये कोरोना संक्रमित मामले पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में तीन और सीवान जिले में दो नये संक्रमित मामले मिले है. लगातार अब राज्य में कोरोना के 84 एक्टिव केस हो गये हैं

बिहार में पैर पसारते कोरोना की जहां शादी समारोह से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।

पटना के पालीगंज में आने वाले कोरोना की तीसरे लहर के बीच स्थानीय बाबा बोरिंग रोड निवासी एक महिला प्रीति जो बिक्रम अपने मायका शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. जब  वह लौटकर अपनी ससुराल आयी तो उसकी तबीयत ठीक नहीं थी सर्दी-खासी की शिकायत सुनकर उसके  परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां कोविड जांच के दौरान पॉजिटिव पायी गयी. इसकी सूचना होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया जिससे लोगों में डर पैदा हो गया.उसके बाद डॉक्टरों ने उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया है. वहीं सभी परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

आपको बता दें कि रिपोर्ट आने तक परिजनों को एहतियात बरतने को कहा गया है. अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ प्रबंधक प्रजित कुमार ने बताया कि बाबा बोरिंग रोड निवासी एक महिला जो अपने मायका शादी समारोह में गयी थी. उसके परिजन 17 दिसंबर को उसे सर्दी-खासी की शिकायत लेकर अनुमंडलीय अस्पताल आये. जहां उसका कोविड जांच करायी गयी. जिसकी रिपोर्ट 20 दिसंबर को पॉजिटिव आयी. स्वास्थ प्रबंधक ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों का भी जांच सैंपल लिया गया है. जब तब तक पूरे परिवार का जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब-तक एहतियात बरतने की अपील की गयी है.आशंका जताई जा रही है कि शादी में आए और भी लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैंउन्हें भी एहतियात बरतने की जरूरत है

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर भड़के पूर्व राज्यसभा

पटना में तीन और सीवान में मिले दो नये कोरोना संक्रमित

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में तीन और सीवान जिले में दो नये संक्रमित शामिल हैं. संक्रमण को लेकर इस दौरान एक लाख पांच हजार 914 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के 84 एक्टिव केस रह गये हैं जबकि रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत रह गया है. इधर कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान राज्य में सोमवार को चार लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया

वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 581 दिनों में सबसे कम नए मामले हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 8,043 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,95,060 पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 200 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ये मामले देश के 12 राज्यों से सामने आए हैं. इन मामलों में अधिकांश केस महाराष्ट्र और दिल्ली से है.

ऐसे ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिए, News10India.com के साथ।

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com