दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेप व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत येलो अलर्ट जारी हो चुका है जिसके अनुसार अब मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चल रही हैं। यही वजह है कि बुधवार से ही बस से यात्रा करने वाले लोगों को बस स्टैंड पर घंटों इंतजार के बाद बस मिल रही है।
संगम विहार में लोगों का उपद्रव: स्टैंड पर नहीं रुकी बस तो पुलिस से भिड़ गई पब्लिक, तोड़फोड़ के बाद पांच हिरासत में
ऐसा ही कुछ गुरुवार को दिल्ली के संगम विहार में हुआ जिसके बाद लोगों की भीड़ हिंसक हो गई और कई बसों में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल सरकार ने 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ बसें चलाने का एलान भले ही कर दिया हो लेकिन यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसें नहीं बढ़ाई हैं। यही वजह है कि यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर को मेट्रो का शेड्यूल: रात 9 बजे से बंद हो जाएगा ये मेट्रो स्टेशन, जानिए क्या होंगे बदलाव
संगम विहार में आज सुबह जब लोग काफी देर से बस का इंतजार कर रहे थे। एक के बाद एक बस स्टैंड पर आ रही थी लेकिन रुक नहीं रही थी। जो रुक भी रही थी उसमें सभी लोग बैठ नहीं पा रहे थे।
इसी वजह से एक समय आया जब लोगों का सब्र टूट गया और वह हिंसक होकर सड़क पर हंगामा करने लगे।
लोगों ने बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस से भी हाथापाई कर ली। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।