उज्जैन- पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा अवैध मादक पदार्थ, विक्रेयता/परिवहनकर्ता/निर्माणकर्ता एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग तराना राजाराम आवाश्या के नेतृत्व में थाना प्रभारी तराना संजय मंडलोई द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को कुल 01 किलो 600 ग्राम कीमत करीब 16000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
उज्जैन: अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना तराना पर दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति टीवीएस ज्युपीटर वाहन की डिक्की में गांजा लेकर महिदपुर नाका तरफ से लेकर कन्या माध्यमिक स्कूल में किसी को देने के लिए खड़ा है।
यह भी पढ़ें: मंत्री शेख राशिद बने इमरान खान के लिए मुसीबत , करप्शन से निपटने में नाकाम रहने की कही बात
पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही
मुखबिर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस बल को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार एक व्यक्ति एवं वाहन मिला जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति के वाहन की नियमानुसार तलाशी लेते डिक्की में एक सफेद रंग की पालिथीन में खाकी कलर का पैकेट मिला जिसको खोलकर व जलाकर देखते तीखी गंध गांजे की आई। मादक पदार्थ गांजे के होने की पुष्टी होने पर तोल करते कुल 01 किलो 600 ग्राम कीमत 16,000/- रुपये का होना पाया गया। आरोपी का जुर्म धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मौके की कार्यवाही कर थाना वापसी पर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विशेष न्यायालय उज्जैन पेश किया गया जो दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश विभाग ने किया दावा- महामारी के दौरान भारत में बढ़े आतंकी हमले
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी निवासी थाना क्षेत्र तराना के विरुद्ध थाना तराना पर सट्टा अधिनियम, जुआ अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी हैं।
जप्त माल मश्रुका
01 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 16000/- रुपये।
01 जुपिटर स्कूटी कीमती करीब ₹40000 का आरोपी से जप्त किया गया।
इनका सराहनीय कार्य रहा
थाना प्रभारी तराना श्री संजय मंडलोई, उनि बाबूलाल चौधरी, कासउति लोकेन्द्रसिंह, आर. 952 आदिराम, आर 93 संतोष पटेल, आर. 807 नवदीप की सराहनीय भूमिका रही।