Breaking News
Home / अपराध / कुख्यात विकास दुबे की पत्नी रिचा के खिलाफ वारंट जारी,13 दिसंबर को मामले की होगी सुनवाई।

कुख्यात विकास दुबे की पत्नी रिचा के खिलाफ वारंट जारी,13 दिसंबर को मामले की होगी सुनवाई।

सुप्रीम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद भी विकास दुबे की पत्नी रिचा के कोर्ट में समर्पण न करने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि रिचा ने अपने ऊपर दर्ज धोखाधड़ी के मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए उसे सात दिन में एंटी माती की डकैती कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था।

आपको बता दें कि दो जुलाई 2020 को बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे तथा उसके गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग की और सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

इस वारदात के बाद विकास की पत्नी रिचा पर नौकर की मर्जी के बगैर उसके नाम का सिम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 44 महिलाओं के पास से बरामद नकली वीजा

वहीं इस मामले में पुलिस ने रिचा पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की थी और इसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।

इसी के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज होने के बाद रिचा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

इसके बाद 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया गया।

साथ ही मंगलवार तक माती स्थित एंटी डकैती कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था।

इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से तय समयसीमा में रिचा के समर्पण न करने पर उसके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है।

फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तय की है।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com