Breaking News
Home / जांच / राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 44 महिलाओं के पास से बरामद नकली वीजा

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 44 महिलाओं के पास से बरामद नकली वीजा

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 44 महिलाओं के पास से बरामद नकली वीजा

हैदराबाद में इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को 44 महिलाओं को रोक दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक ये सभी महिलाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से थी और कुवैत जा रही थी।

इन सभी के पास से नकली वीजा और दस्तावेज थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के एक एजेंट ने इन सभी महिलाओं को कुवैत में नौकरी दिलाने का वादा किया था।

बता दे कि एजेंट ने आंध्र प्रदेश के स्थानीय एजेंटो के साथ मिलकर इन सभी महिलाओं से पैसे लेकर नकली वीजा और दस्तावेज तैयार किए थे। 

यह भी पढ़ें: अनुछेद 370 पर लोगों को भड़काते दिखे फारूक अब्दुल्ला

यह बात शुरुआती जांच में सामने आई है कि एजेंट ने महिलाओं के लिए दो वीजा तैयार किए थे।

इनमें से एक वीजा इमिग्रेशन अधिकारियों को दिखाना था और दूसरा नौकरी का वीजा कुवैत में अधिकारियों को दिखाना था।

इतना ही नहीं, एजेंट ने इसके बाद सभी महिलाओं के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टिकट भी बुक करवाए थे। 

यह भी पढ़ें: अब अमेठी में बनेगी Kalashnikov

अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर दस्तावेजों को नकली पाया और तुरंत ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित किया।

इसके बाद सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पाया कि ये सभी महिलाएं पीड़ित हैं और उन्हें जाने दिया।

वही इस धोखाधड़ी के मामले की आगे की जांच की जा रही है।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com